होटल खरीदने वाले बिल्डर पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा, पढ़िए कौन आया काबू !!
जालंधर। अभी कुछ माह पहले होटल खरीदने वाले अरोड़ा बिल्डर पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। जानकारी मिली है कि विभाग ने होटल प्रेजिडेंट के पीछे अरोड़ा प्राइम टावर और होटल अम्बेस्डर की घेराबंदी की है। बिल्डर अरोड़ा बिल्डर अनिल चोपड़ा का भाई वाल भी रहा है। उसने हाल ही में अपने बेटे सनी अरोड़ा को होटल अम्बेस्डर एक अधिकार करके चलाने के लिए दिया है। होटल से भाई वाली छोड़ने वाले इनकम टैक्स के रेड से काफी खुश बताए जा रहे है।